CWC meeting

इससे पहले सूत्रों के हवाले से पता चला था कि भूपेश बघेल और अशोक गहलोत ने कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी है कि वे सनातन या हिंदू धर्म के खिलाफ किसी तरह की बयानबाजी का हिस्सा न बनें। राहुल गांधी ने भी कांग्रेस के नेताओं को यही सलाह दी है।

कांग्रेस ने पहले एलान किया था कि अक्टूबर 2022 तक पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। इसके लिए चुनाव कब होगा, ये तारीख अभी तय नहीं है। आज इसी मुद्दे पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नाम, तारीख और चुनाव की तैयारियों पर फैसला होगा।

जानकारी के मुताबिक CWC की ये बैठक सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) को करीब 2 हफ्ते पहले लिखी गई एक चिट्ठी की प्रतिक्रिया के तौर पर बुलाई गई थी। कम से कम 23 नेताओं जिनमें CWC के सदस्य, UPA सरकार में मंत्री रहे नेता और सांसदों ने सोनिया गांधी को संगठन के मसले पर चिट्ठी लिखी थी।

प्रवासी मजदूरों और बेरोजगारों को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि, प्रवासी मजदूर अब भी फंसे हुए हैं, बेरोजगार हैं और घर लौटने को बेताब हैं। वह सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं।

सोनिया गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं और समिति के सदस्यों से बात करते हुए कहा कि हम आज एक अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट के बीच मिल रहे हैं। आज पूरे देश के और हमारे सामने कोरोना जैसी भयावह चुनौती है लेकिन इसे दूर करने के लिए हमें दृढ संकल्पित होना चाहिए।