Delhi Budget 2023

Delhi Budget 2023: दिल्ली के वित्त मंत्री ने बुधवार को वार्षिक बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार एमसीडी के साथ दिल्ली में तीन कूड़े के ढेर की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। आम आदमी पार्टी ने पिछले साल एमसीडी चुनाव जीता था, उसके पहले 15 साल तक वहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में हुआ करती थी।

Delhi Budget 2023: एलजी ऑफिस की ओर से कहा गया था कि बजट को लेकर केजरीवाल सरकार से कुछ जानकारियां मांगी गई थीं, लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई, जिसकी वजह से कुछ तकनीकी पहलुओं को देखते हुए बजट पेश होने में थोड़ा विलंब हो सकता है, लेकिन यह कहना कि केंद्र के हस्तक्षेप के बाद बजट रोक दिया गया, गलत है।

CM Kejriwal on Amrit Pal: सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि हम एक देशभक्त पार्टी हैं, जो कि देश की हित के लिए काम करते हैं और ऐसे किसी भी शरारती तत्वों को पल्लवित नहीं होने देंगे’। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘पूर्व सरकारों के सांठगांठ गैंगस्टरों से होते थे। दोनों के एक दूसरे के साथ गठजोड़ हुआ करता था, लेकिन अब हमने इस दिशा में कार्रवाई करने का मन बना लिया है और आगे भी करते रहेंगे।

Delhi Budget :आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि दिल्ली में कल बजट पेश नहीं किया जा सकेगा। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कल दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था और आज शाम को केंद्र सरकार ने बजट पर रोक लगा दी है।