Delhi news today

Delhi: आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में जारी प्रदूषण के तांडव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर तलब किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में जारी प्रदूषण की भयावहता को ध्यान में रखते हुए ग्रैप का चौथा चरण भी लागू कर दिया गया है।

Delhi Flood: दिल्ली को पानी देने वाला वज़ीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद किया गया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा-"यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वज़ीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ रहे हैं। इस वजह से दिल्ली के कुछ इलाक़ों में पानी की परेशानी होगी।

Rain Today: सुबह-सुबह भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर में जलभराव देखने को मिला। इस कारण सुबह दफ्तर और स्कूल जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बाकी दिनों के मुकाबले ज्यादा ट्रैफिक भी नजर आया।

Delhi: मृतक के परिवार वाले पुलिस वालों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा रहे हैं और उधर पुलिस वारदात को सिर्फ हादसा बता रही है। मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Swati Maliwal's tweet on death of the girl in Kanjhawala: पुलिस के मुताबिक, मामले में सभी आरोपी मुर्थल से लौट रहे थे। उधर, पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी नशे में थे कि नहीं। इस पर फिलहाल टिप्पणी कर पाना मुश्किल है। आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आरोपी नशे के धुत में थे की नहीं।

हालांकि, सीबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि उपरोक्त प्रकरण में मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा सकता है। सीबीआई ने यह भी कहा कि अभी तक तो उक्त प्रकरण में किसी भी प्रकार का परिपत्र जारी करने की आवश्यकता महसूस नहीं की गई है।