hanuman chalisa row

इससे पहले सितंबर में भी नवनीत राणा और उनके पिता के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी हुआ था। पुलिस ने उस वॉरंट पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। नवनीत राणा जिस अमरावती सीट से सांसद हैं, वो अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट है। कोर्ट ने इस मामले में मुंबई पुलिस को काफी फटकार भी लगाई है।

राणा दंपति को बीएमसी ने शनिवार को नोटिस भेजा है। इसमें लिखा गया है कि नोटिस मिलने के 7 दिन में आपको उल्लेखित कंस्ट्रक्शन हटाने का निर्देश दिया जाता है। ऐसा न करने पर निगम आपके जोखिम और लागत पर इस कंस्ट्रक्शन को हटा सकता है। एमएसी एक्ट की धारा 475-ए के तहत आपको एक अवधि के लिए जेल भेजा जा सकता है।

Navneet Rana: महाराष्ट्र से शुरू हुई हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सियासत अब राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है। हनुमान चालीसा पर राजनीति भी जोरों पर देखने को मिल रही है। इसी बीच शनिवार को नवनीत राणा ने अपने पति रवि राणा के संग राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थिति हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में हनुमान चालीसा का पाठ किया है। इसके साथ ही उन्होंने आरती भी की। 

Qutub Minar: बता दें कि अभी मौजूदा वक्त कुतुब मीनार के पास भारी संख्या में पुलिसकर्मियों का जमावड़ा है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं कोई कानून-व्यवस्था अपने हाथ में न ले लें। 

इस मसले पर महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा जेल भेजे गए हैं, तो सियासत भी अब मुंबई से दिल्ली की तरफ शिफ्ट होती दिख रही है। इस शिफ्टिंग का ठीकरा बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने उठाया है। वहीं, दिल्ली और पंजाब में सत्ता संभाल रही आम आदमी पार्टी AAP भी इस विवाद में कूद पड़ी है।

इससे पहले शनिवार को राणा दंपति के घर के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया था। दंपति को मुंबई पुलिस के खार थाने में एफआईआर दर्ज कराकर गिरफ्तार भी किया गया था। नवनीत और रवि राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने इस गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है।