Heart Patients

UP: नए साल से अब तक पारा 1.8 से भी नीचे देखने को मिल चुका है। आलम ये है कि शिमला, मसूरी जैसे पहाड़ी राज्यों से ज्यादा ठंड दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल रही है। इस हाड कंपा देने वाली ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते 9 दिनों में 130 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि इन लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

केजीएमयू लारी के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अक्षय प्रधान ने कहा, "हृदय रोगी कोविड-19 संक्रमण से डरे नहीं बल्कि सचेत रहें। इसके मरीजों को चाहिए कि वह कोरोना का अधिक भय न रखें। नियमित दवा लें, योग-व्यायाम भी करते रहें। साथ ही अन्य लोगों की तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर कोरोना उन्हें छू भी नहीं पाएगा।"