Joshimath

Joshimath : जोशीमठ के होटल मलारी इन और माउंट व्यू को तोड़ने का काम रविवार को भी जारी रहा। भू-धंसाव की चपेट में आने के बाद ये दोनों होटल झुकने लगे थे। सीबीआरआई की टीम ने दोनों होटलों को तोड़ने के निर्देश जारी कर दिए थे।

Uttarakhand: सचिव आपदा प्रबन्धन ने जानकारी दी है कि जोशीमठ में प्रारम्भ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज जो कि 06 जनवरी 2023 को 540 एल.पी.एम. था, वर्तमान में घटकर 170 एलपीएम हो गया है। अस्थायी रूप से चिन्हित राहत शिविरों में जोशीमठ में कुल 661 कक्ष हैं जिनकी क्षमता 2957 लोगों की है तथा पीपलकोटी मंक 491 कक्ष हैं।

एक खबर ये भी है कि फिलहाल जोशीमठ के नृसिंह स्वामी मंदिर में रखा बदरीनाथ का खजाना नहीं हटाया जाएगा। नृसिंह मंदिर में भी कुछ दरारें आई हैं। इन दरारों को फिलहाल खतरनाक नहीं माना गया है।

Joshimath Sinking: उन्होंने कहा कि अभी तक क्षेत्र का 25 प्रतिशत भू-भाग, भू-धंसाव से प्रभावित है जिसकी अनुमानित जनसंख्या लगभग 25000 है, पालिका क्षेत्र में दर्ज भवन लगभग 4500 है, उस में से 849 भवनों में चौड़ी दरारें परिलक्षित हो चुकी है, अस्थायी रूप से विस्थापित परिवार 250 हैं, सर्वे गतिमान है एवं उक्त प्रभावित परिवार तथा भवन निरन्तर बढ़ रहे हैं। जबकि पुनर्वास हेतु पांच स्थल चिन्ह्ति किये गये है, जिनका भू-गर्भीय परीक्षण किया जा रहा है।

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने मीडिया को जानकारी दी कि पिछले साल दिसंबर से जोशीमठ में भू धंसाव तेज हुआ। सती के मुताबिक इसी समय से मकानों में दरारों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई। अतुल सती के मुताबिक नवंबर 2022 में पहली बार एक मकान में दरार देखी गई थी।

उत्तराखंड के जोशीमठ में दरार वाले मकानों की तादाद लगातार बढ़ने की खबर है। बताया जा रहा है कि अब तक 780 से ज्यादा मकानों में दरारें पड़ चुकी हैं। इनमें से 150 के करीब मकान काफी खतरनाक हो चुके हैं। वहीं, अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक अधिकारी के हवाले से काफी चिंताजनक खबर दी है।

अगर एनटीपीसी की टनल की बात करें, तो सरकारी कंपनी ने इससे पहले ही इनकार किया है। एनटीपीसी की तरफ से बयान जारी कर दावा किया गया था कि उसकी टनल का जोशीमठ के भू धंसाव से कोई लेना देना ही नहीं है। एनटीपीसी की ये टनल विष्णुगाड पनबिजली परियोजना से जुड़ी है।

आदेश में एनडीएमए ने कहा है कि जोशीमठ के हालात के बारे में केंद्र और उत्तराखंड सरकार का कोई भी अफसर मीडिया से बात नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि इसरो ने जोशीमठ में भू धंसाव पर एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट को भी एनडीएमए के आदेश के बाद इसरो की साइट से हटा लिया गया।

जोशीमठ के लोगों का आरोप है कि पास में एनटीपीसी की टनल और चारधाम यात्रा के लिए ऑल वेदर रोड बनाए जाने से भू धंसाव हो रहा है। एनटीपीसी ने तो पहले ही अपने टनल की वजह से जोशीमठ में हालात बिगड़ने से इनकार कर दिया था। अब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी ऑल वेदर रोड को जोशीमठ की समस्या मानने से इनकार कर दिया है।

Joshimath: इसके साथ ही धामी सरकार प्रभावित लोगों को बिजली और पानी बिल भी माफ करेगी। सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त फैसला लिया गया है। सरकार ने कहा कि भू धंसाव की वजह से लोगों का आर्थिक जीवन प्रभावित हुआ है, जिसे ध्यान में बिजली और पानी बिल माफ करने का फैसला किया गया है।