टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर में कई होटलों के प्रबंधन के हवाले से बताया गया है कि लोग अपनी बुकिंग लगातार कैंसल करा रहे हैं। होटल खाली पड़े हैं। भोजन करने के लिए जिन रेस्तरां में भीड़ होती थी, वहां अब इक्का-दुक्का ग्राहक ही आ रहे हैं। शुक्रवार को अजमेर दरगाह में सबसे ज्यादा लोग जियारत करने पहुंचते थे।
राजस्थान के उदयपुर में टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल की हत्या के मामले में ताजा खुलासा हुआ है। एनआईए सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हत्या से पहले रिजाज अतारी और मोहम्मद गौस लगातार पाकिस्तान से संपर्क बनाए हुए थे। जबकि, 300 और लोग भी पाक से कनेक्शन जोड़े हुए हैं।
बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर के बारे में एक टीवी डिबेट में कथित तौर पर विवादित बयान दिया था। नूपुर के खिलाफ 3 और 10 जून को कई शहरों में दंगे हुए। बीते दिनों महाराष्ट्र के अमरावती और राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों की कट्टरपंथियों ने इस वजह से हत्या कर दी थी, क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर नूपुर का समर्थन किया था।
Udaipur Case: बता दें कि इरफान पठान ने कन्हैयालाल की हत्या को लेकर अपने ट्विटर हैंडल के जरिए राय रखी। लेकिन फैंस को उनका ट्वीट रास नहीं आया और उल्टा उन्हीं पर भड़क उठे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सा धर्म मानते हैं। किसी एक निर्दोष को नुकसान पहुंचाने का मतलब पूरी मानवता को चोट पहुंचाने जैसा है।''
रियाज और गौस मोहम्मद ने बीते कल कन्हैयालाल की दुकान पर पहुंचकर कपड़े का नाप देने के बहाने उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद चाकू लहराते हुए उन्होंने वीडियो बनाया था। दोनों का कहना था कि नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों को ऐसे ही कत्ल किया जाएगा।