Karnataka Assembly Election

कर्नाटक में आज 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसके साथ ही कर्नाटक के दो समुदायों की तरफ सबकी नजर है। हर पार्टी इन दो समुदायों की तरफ हसरत भरी नजरों से देख रही है, क्योंकि इनका वोट जिसे मिलता है, वो ही कर्नाटक में सरकार बनाता है। इन दो समुदायों में से एक लिंगायत और दूसरा वोक्कालिगा है।

वीएचपी के महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा कि कांग्रेस और अन्य ऐसे संगठनों को सदबुद्धि देने के लिए हमने हनुमान चालीसा पाठ का फैसला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आतंकियों और देशविरोधी ताकतों की वकालत और प्रचार करती है। परांडे ने कहा कि कांग्रेस ने बजरंग दल पर बैन लगाने का अपमानजनक वादा किया।

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने खरगे को धमकी वाला दावा करते हुए ये भी कहा था कि मणिकांत राठौड़ तो पीएम नरेंद्र मोदी की आंख के तारे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ न मोदी कुछ करेंगे और न ही कर्नाटक पुलिस या चुनाव आयोग ही कोई कदम उठाएगा। अब राठौड़ की शिकायत से कांग्रेस नई मुश्किल में घिर सकती है।

The Kerala Story: इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कुछ विशेष लोगों के द्वारा हिंदू युवतियों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर उनसे इस्लाम कबूल करवाया जाता है और इसके बाद उन्हें आतंकी संगठनों में शामिल करके उनके जेहन में भारत के खिलाफ नफरत का बीज बोया जाता और आगे चलकर यही बीज जब विशालकाल दऱख्त का रूप धारण कर लेती हैं, तो यही देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने से गुरेज नहीं करती हैं।

बोम्मई सरकार में मंत्री आर. अशोक कनकपुरा और पद्मनाभनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे। कनकपुरा में उनकी टक्कर कांग्रेस के हाल तक प्रदेश अध्यक्ष रहे डीके शिवकुमार से होगी। वी. सोमन्ना को बीजेपी ने वरुणा और चामराजनगर की सीटों से लड़ाने का फैसला किया है। वरुणा सीट पर सोमन्ना का मुकाबला कांग्रेस के सिद्धारामैया से है।

राहुल गांधी को कर्नाटक के कोलार के बाद केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड भी जाना था। अभी ये नहीं पता चला है कि राहुल गांधी का वायनाड दौरा भी होगा या नहीं। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। ऐसे में राहुल गांधी के दौरे से राज्य में माहौल बनाने की कांग्रेस ने उम्मीद लगा रखी है।

कर्नाटक मे 84 फीसदी हिंदू और 12 फीसदी मुस्लिम हैं। जबकि, 1.87 फीसदी ईसाई जनसंख्या है। वोटों पर लिंगायत और वोक्कालिगा का सबसे ज्यादा असर पड़ता है। लिंगायत वोटरों की तादाद 14 और वोक्कालिगा की तादाद 11 फीसदी है। वहीं, कर्नाटक में एससी और एसटी वोटर भी 24 फीसदी हैं।

पिछले दिनों योगी ने पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में कई जगह चुनाव प्रचार किया था। इनमें से 6 सीटों पर बीजेपी जीती थी। अब योगी आदित्यनाथ की डिमांग कर्नाटक से भी आ गई है। कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि वो योगी को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के वास्ते बुलाएंगे। जाहिर है योगी की छवि से वोट जुटाने की तैयारी है।

2018 में 222 सीटों पर चुनाव हुए थे। इसमें बीजेपी को बहुमत से 8 सीटें कम यानी 104 सीट मिली थीं। कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी ने सीएम बनाया था। येदियुरप्पा ने बहुमत साबित कर दिया था। बाद में बसवराज बोम्मई को बीजेपी ने राज्य की कमान सौंपी थी।

कांग्रेस की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में पूर्व सीएम सिद्धारामैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का भी नाम है। जबकि, चीतापुर सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंग खरगे को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। सिद्धारामैया को कांग्रेस ने वरुणा सीट से मौका दिया है। सिद्धारामैया ने पार्टी से अपने लिए एक और सीट मांगी है।

Latest