किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह की शादी इसी साल 10 फरवरी को खालिस्तान समर्थक से उसके जल्लूपुर खेड़ा गांव में हुई थी। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी से पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पहले पूछताछ भी की थी। पहले भी अमृतसर से वो ब्रिटेन जाने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन तब भी रोका गया था।
Kirandeep Kaur : किरणदीप कौर यूके की एनआरआई है। शादी के बाद कौर अमृतपाल के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी। दोनों की शादी दिवंगत गायक-अभिनेता दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब दे का प्रमुख बनाए जाने के कुछ महीने बाद हुई थी। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह की शादी उनके गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुई थी।
अमृतपाल सिंह ने इस साल फरवरी में किरणदीप कौर से शादी की थी। शादी के दौरान की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें अमृतपाल सिंह का चेहरा तो दिख रहा है, लेकिन किरणदीप कौर का चेहरा नहीं दिखता। किरणदीप कौर के बारे में पंजाब पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां और पड़ताल करने में जुटी हुई हैं।
who is Amirtpal's wife: आपको बता दें कि अमृतपाल की पत्नी का नाम किरणदीप कौर है। 29 वर्षीय किरणदीप अभी पंजाब के जालंधर में ही रहती है, लेकिन पहले वो भी यूके में ही रहती थी। तब इसकी मुलाकात अमृतपाल से हुई थी। जिसके बाद दोनों शादी के बाद पंजाब में आकर शिफ्ट हो गए।
अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नजर काफी दिनों से थी, लेकिन जब उसने समर्थकों के साथ मिलकर अमृतसर के अजनाला थाने पर 24 फरवरी को धावा बोला, तो अमृतपाल पर सख्त कार्रवाई का खाका खींचा गया। इसके तहत जी-20 की अमृतसर में बैठक से पहले केंद्रीय बलों को पंजाब भेजा गया था।