liz truss

लिज ट्रस ने बीते दिनों पीएम पद से इस्तीफा देने का एलान किया था। वो महज 44 दिन इस पद पर रहीं। टैक्स छूट के मुद्दे पर लिज का जमकर विरोध हो रहा था। उनको पहले अपने वित्त मंत्री को हटाना पड़ा था। फिर गृह मंत्री सुएला को भी इस्तीफा देना पड़ा था। सर्वे से भी पता चला है कि कंजरवेटिव पार्टी को लोग पसंद नहीं कर रहे।

Liz Truss resigns as UK PM :पिछले कुछ दिनों से पार्टी में बगावत का सिलसिला जारी था। कुछ दिनों पहले ही दो मंत्रियों ने भी इस्तीफा थमाया था। हालांकि, जब तक अगले प्रधानमंत्री पद पर किसी का विधिवत रूप से किसी का चयन नहीं हो जाता है, तब तक लिज ट्रस इस पद पर काबिज रहेंगी।

सुएला के इस्तीफे से पीएम लिज ट्रस को एक हफ्ते में दूसरा झटका लगा है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने वित्त मंत्री यानी चांसलर ऑफ द एक्सचेकर क्वासी क्वॉर्टेंग को बर्खास्त किया था। सितंबर में ट्रस ने ब्रिटेन के पीएम का पद संभाला था। टैक्स में कटौती के उनके बयान की वजह से काफी लोग नाराज हैं।

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक लिज ट्रस ने अपनी पार्टी के सांसदों को बगावत के खिलाफ चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसका असर नहीं पड़ा है। अखबार ‘डेली मेल’ के मुताबिक कंजरवेटिव पार्टी के 100 से ज्यादा सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव का पत्र समिति के प्रमुख ग्राहम ब्रैडी को दिया है। लगातार लिज ट्रस के खिलाफ पार्टी में माहौल गरमा रहा है।

ब्रिटेन का नया पीएम कौन होगा? क्या भारतवंशी ऋषि सुनक सत्ता संभालेंगे या विदेश मंत्री लिज ट्रस नई पीएम होंगी? इन सवालों का जवाब कल यानी सोमवार शाम तक मिल जाएगा। तो चलिए आपको प्वॉइंट्स में बताते हैं कि आखिर किसका पलड़ा ब्रिटेन के नए पीएम के तौर पर मजबूत नजर आ रहा है।

ब्रिटेन में नए पीएम पद के लिए टोरी पार्टी के नेताओं के बीच रेस जारी है। इस रेस में भारतवंशी और बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त विभाग संभालने वाले ऋषि सुनक भी हैं। उनके अलावा दौड़ में विदेश मंत्री लिज ट्रस हैं। ऋषि सुनक टोरी के वोटरों को अपने पाले में करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

ऋषि सुनक ने इससे पहले सारे दौर की वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए थे। पहले दौर में उनको 88, दूसरे दौर में 101, तीसरे दौर में 115 और चौथे दौर में 118 वोट मिले थे। जबकि, लिज को पहले दौर में 50, दूसरे में 64, तीसरे दौर में 71 और चौथे में 86 वोट हासिल हुए थे।

ब्रिटेन से भारतीयों को उत्साहित करने वाली दो खबरें हैं। पहली खबर ये कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बनने की रेस में तीसरे दौर की वोटिंग में भी आगे रहे हैं। दूसरी खबर ये कि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक वोटर्स में से लगभग आधे का मानना है कि बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक अच्छे पीएम साबित होंगे।