locust attack

आगरा में अचानक से रविवार सुबह टिड्डी दल ने दी दस्तक, टिड्डी दल को देखकर ग्रामीणों ने थाली बजाना शुरू कर दिया। जिससे टिड्डी दल फसलों के ऊपर से निकल गया।

उत्तर प्रदेश के कई जिले बीते 48 घंटों से टिड्डियों के हमले से प्रभावित हैं। इनमें झांसी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, भदोही, आजमगढ़ और अंबेडकरनगर शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में बीते 48 घंटों में टिड्डियों के झुंडों ने कई जिलों के पेड़ों और फसलों पर हमला किया है।

बुंदेलखंड में झांसी के बाद प्रयागराज के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार रात को टिड्डियों का हमला शुरू हुआ और यह बुधवार तक जारी था। कोरांव और मेजा क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में झुंडों के झुंडों ने हमला किया, हालांकि फसल को किसी तरह के बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली थी।

फसलों को बचाने के लिए किसानो से अपील करते हुए जिलाधिकारी सुहास ने कहा कि ग्राम स्तर पर सभी एक साथ एकत्रित होकर तैयारी करें। ढोल नगाड़े, टीन के डिब्बे, थालियां एवं माइक आदि के द्वारा शोर करने से टिड्डी दल खेतों में नीचे नहीं उतरता, जिससे फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है।