locust attack and tips for farmers

फसलों को बचाने के लिए किसानो से अपील करते हुए जिलाधिकारी सुहास ने कहा कि ग्राम स्तर पर सभी एक साथ एकत्रित होकर तैयारी करें। ढोल नगाड़े, टीन के डिब्बे, थालियां एवं माइक आदि के द्वारा शोर करने से टिड्डी दल खेतों में नीचे नहीं उतरता, जिससे फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है।

Latest