mafia ateeq ahmad

पुलिस अब ये पड़ताल कर रही है कि तीनों एक-दूसरे से कहां और कब मिले। क्या इन शूटर्स को अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की सुपारी दी गई। या इन तीनों ने खुद ही अतीक को मारकर बड़ा अपराधी बनने का प्लान बनाया। पुलिस को पता चला है कि लवलेश, अरुण और सनी अलग-अलग जिलों के निवासी हैं।

प्रयागराज में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में फिल्मी अंदाज में हत्या कर दी गई। अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में पुलिस ने लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह को गिरफ्तार किया है। तीनों ने हत्या के बाद खुद ही सरेंडर भी कर दिया था।

पुलिस हर एंगल से जांच भी कर रही है। इसकी वजह हमलावरों की तरफ से हत्याकांड के बाद लगाया गया धार्मिक नारा भी है। आखिर हमलावरों ने किस वजह से धार्मिक नारेबाजी की, ये भी पुलिस जानना चाहती है। फिलहाल तीनों ही हमलावर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी से रातभर पुलिस अलग-अलग जगह पूछताछ करती रही।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर हुई हत्या के मामले में प्रयागराज पुलिस सवालों के घेरे में है। 20 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य नाम के बदमाशों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मान सिंह नाम के सिपाही भी घायल हुए हैं।

यूपी पुलिस का कहना है कि अतीक से साबरमती जेल में उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भी मिली थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक ने शाइस्ता से मोबाइल और सिम खरीदने के लिए कहा था। उमेश पाल की हत्या करने गए बेटे असद समेत अन्य आरोपियों को कोड नाम दिए गए थे। बड़ी साजिश रचकर उमेश पाल की हत्या हुई थी।

अतीक अहमद और जेल में बंद उसके एक और बेटे अली ने असद के जनाजे में शामिल होने की इजाजत कोर्ट से मांगी है। इस बारे में कोर्ट दोपहर तक फैसला सुना सकता है। वहीं, असद और गुलाम को दफनाए जाने के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकेने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

कृष्णानंद राय के मर्डर केस से डॉन मुख्तार अंसारी और अफजाल दोनों ही 2019 में बरी हो चुके हैं। मुख्तार को कोर्ट ने रुंगटा अपहरण केस में भी बरी कर दिया, लेकिन कोर्ट ने कहा था कि मुख्तार और अफजाल ने रसूख की वजह से गवाही नहीं होने दी थी। ऐसे में दोनों को गैंगस्टर एक्ट में सजा सुनाई जा सकती है।

असद को उमेश पाल की हत्या में शामिल करने का अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन ने विरोध भी किया था। उसने इस मामले में असद को न घसीटने के बारे में अतीक से कहा भी था, लेकिन अतीक नहीं माना। अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या में असद का नाम सामने आने के बाद ये भी कहा था कि शेर का बेटा है।

माफिया अतीक ये भी माना कि माफियागीरी पहले ही खत्म हो चुकी है। अतीक के खिलाफ प्रयागराज में कई केस हैं। उमेश पाल को अगवा करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में बीते दिनों ही प्रयागराज की एक अदालत ने माफिया अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अब उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ होनी है।

इस बीच, दिल्ली से गिरफ्तार अतीक के 3 करीबियों ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया के बेटे असद के बारे में ताजा खुलासा किया है। पता ये भी चला है कि हत्याकांड के बाद अतीक के बेटे ने एक मजार पर चादर भी चढ़ाई थी। इस मजार पर अतीक का परिवार पहले भी चादर चढ़ाता रहा है।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31