Liquor Scam Delhi: सीबीआई ने सीआरपीसी 91 के नोटिस के तहत जब सिसोदिया से पूछताछ की थी तो मनीष सिसोदिया ने माना था उन्होंने दो मोबाइल फोन नष्ट किए जो 22 जुलाई 2022 तक उन्होंने इस्तेमाल किए थे। ये बात भी सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मेंशन की है। CBI की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय, अमनदीप ढल पर भी तमाम आरोप लगाए गए हैं।
Live Manish Sisodia: सीबीआई ने सिसोदिया द्वारा लगाए गए इन आरोपों को सिरे से खारिज कर कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके उलट गोलमोल जवाब दे रहे हैं। जबकि सिसोदिया का कहना है कि सिसोदिया उनसे एक ही सवाल बार बार पूछ रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए वो भी अब उन्हीं सवालों के जवाब देकर परेशान हो चुके हैं।
पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। जहां सीबीआई उनकी अतिरिक्त हिरासत की मांग कर सकती है, तो वहीं सिसोदिया की तरफ से कोर्ट में बेल के पक्ष में दलीलें दी जा सकती है। सीबीआई सिसोदिया को कोर्ट लेकर रवाना हो चुकी है। उधर, सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता सड़कों पर विरोध करने उतर चुके हैं।
Manish Sisodia resign: दरअसल, बीते रविवार को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद राउज एवेन्यू के एमके नागपाल की कोर्ट में पेश किया गया । जहां ले पांच दिनों यानी की चार मार्च तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया। इस बीच सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।
Delhi: डिप्टी सीएम ने कहा कि सीबीआई का प्रकार से सहयोग करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि अब तक वो सहयोग ही करते हुए आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों सीबीआई ने उनके कार्यालय और घर पर भी छापेमारी की थी, लेकिन मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला था।