maulana Sajid Rashidi

UP Madrassa Survey: वायरल वीडियो में मौलाना साजिद रशीदी कह रहे है कि, न जितने भी मदरसे है जिनमें कुरान-हदीस की तालीम होती है वो सिर्फ ढाई परसेंट की जकात पर चलते है उनका कोई कहीं से किसी तरह का वो नहीं है..आपके जो मदरसे हैं जो लीगल एड लेते हैं सरकार से, आप कराइये उनका सर्वे, उनका आधुनिकीकरण कीजिए, उनमें दुनियाबी शिक्षा कीजिए, उनमें जो चाहे आप कीजिए..ये आपका अधिकार है लेकिन आप कहें कि साहब हम प्राइवेट मदरसों का भी करेंगे। तो मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं तो इस तरह का नोटिस जो भी लेकर आए।

भूमि पूजन के बाद बाबरी मस्जिद को लेकर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (कुल हिन्द इमाम) के प्रेजिडेंट मौलाना साजिद रशीदी ने कुछ ऐसा कहा है जोकि एक विवाद का रूप ले रहा है।

रशीदी ने कहा है कि, ''मंदिर को गिराने के बाद मस्जिद का निर्माण तो नहीं किया गया था, लेकिन अब हो सकता है कि मस्जिद बनाने के लिए मंदिर तोड़ा जाए।"