MiG 21

अब तक श्रीनगर एयरबेस पर मिग-21 लड़ाकू विमान तैनात थे। इन मिग-21 विमानों को अब यहां से वायुसेना ने हटा लिया है और जो विमान तैनात किए हैं, उनसे चीन और पाकिस्तान की तरफ से किसी भी घुसपैठ करने वाले विमान को दूर से ही मार गिराया जा सकता है। भारतीय वायुसेना के इस कदम से दोनों दुश्मनों की शामत तय है।

Abhinandan Varthaman: दरअसल आज के दिन मिग-21 लड़ाकू विमान को उड़ाने वाले महावीर सैनिक अभिनंदन वर्धमान को पाक ने बंधक बना लिया था। भारत सरकार ने सैनिक को जल्द से जल्द छोड़ने की चेतावनी भी दी थी लेकिन फिर भी वर्धमान के साथ वहां सही व्यवहार नहीं हुआ था।

MiG-21 Plane Crash: देर रात एयरफोर्स ने घटनास्थल के आसपास के करीब आधा किलोमीटर इलाके को कब्जे में कर लिया। एयरफोर्स बिखरे हुए मलबे को इकट्‌ठा करने और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही 100 से ज्यादा जवान और एयरफोर्स अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।