modi surname remark

Rahul Gandhi Defamation Case: दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाषण के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आज सूरत कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें फौरन जमानत मिल गई, जिसकी वजह से वे सलाखों के पीछे जाने से बच गए, नहीं तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ जाती।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी अपने बयानों की वजह से कई बार कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगा चुके हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत का भी है। राहुल गांधी पर यहां मानहानि का केस चल रहा है। इस मामले में सूरत की अदालत आज फैसला सुनाएगी। इस दौरान राहुल गांधी खुद कोर्ट में मौजूद रहेंगे।

ये मामला साल 2019 का है। तब लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने कहा था कि कैसे सभी चोरों का सरनेम यानी उपनाम मोदी है। गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के इसी बयान के खिलाफ सूरत में मानहानि का केस किया था। कोर्ट अब इसी मामले में फैसला सुनाने जा रहा है।