National Herald

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, मैं पार्लियामेंट का सदस्य हूं और विपक्ष का नेता हूं, लेकिन मुझे जब इस वक्त पार्लियामेंट चल रहा है। ईडी का समन आता है। मुझे 12.30 बजे जाना है कानून के तहत नजरअंदाज नहीं करना चाहता हूं। मैं कानून का पालन करना चाहता हूं। लेकिन पार्लियामेंट के दौरान ईडी का समन उचित है क्या? पार्लियामेंट चलते वक्त ही कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर का घेराव करते हैं।

Congress: कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई का विरोध किया है। कांग्रेस नेता कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने के लिए राजनीतिक टूलकिट के रूप में ईडी का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन, हमारी पार्टी केंद्र सरकार की इस कूनीतिक के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी। बहरहाल, अब ईडी का अगला कदम क्या रहता है।

सारा मामला नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड AJL और यंग इंडियन लिमिटेड YIL का है। एजेएल को कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। कर्ज न चुकाने पर वाईआईएल ने महज 50 लाख देकर एजेएल के सारे शेयर ले लिए थे। इसके साथ ही देशभर में एजेएल की सैकड़ों करोड़ की संपत्ति भी वाईआईएल की हो गई।

National Herald: अब इसी कड़ी में राहुल के बाद सोनिया गांधी  का नंबर आ चुका है। जी बिल्कुल सही फरमाया आपने...मतलब...राहुल के बाद अब सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ करेगी। हालांकि, उनसे पूछताछ करने के लिए ईडी उन्हें कई मर्तबा समन जारी कर चुकी है। कभी उन्होंने बीमारी का हवाला दिया, तो कभी राजनीतिक व्यस्तता का हवाला देकर पूछताछ में शामिल  होने में असमर्थता जताई।

National Herald Case: जानकारी के लिए बता दें कि सोनिया गांधा को इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते सोमवार को उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों ने सोनिया गांधी को आराम करने की सलाह दी है।

Smriti Irani on Rahul Gandhi: स्मृति ईरानी ने आज मीडिया को संबोधित कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''आज जो गतिरोध कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के बुलावे पर कर रहे हैं, मैं देश को बताना चाहूंगी कि ये लोकतंत्र को बचाने का प्रयास नहीं, बल्कि गांधी फैमली की 2,000 करोड़ की संपत्ति को बचाने की कोशिश है।''

National Herald Case: मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को एक भूमि सौदे से संबंधित मनी लॉंड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय पहुंचे। खड़गे सुबह करीब 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम अब उनसे इस मामले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है।