Maharashtra: महाविकास अघाड़ी को लेकर चलने की बात कर रहे शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा से महाराष्ट्र में एकदम सियासी शून्य की स्थिति पैदा हो गई थी। उनके इस्तीफे के ऐलान के बाद लोगों के मन में ये सवाल थे कि पवार की गद्दी को अब कौन संभालेगा। सुप्रिया सुले और अजित पवार का नाम इसमें प्रमुखता से लिया जा रहा था। लेकिन उनके फैसले को लेकर जब शुक्रवार को पार्टी की बैठक हुई तो इस बात पर आम सहमति बनी कि शरद पवार को अभी अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए। इसलिए तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया।