NCP Working President

आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। बताया जा रहा है कि राकांपा नेता अजित पवार अब एनडीए का दामन थाम सकते हैं। इस संदर्भ में आज उन्होंने अपने आवास पर राकांपा नेताओं की बैठक बुलाई थी। जिसके बाद अब वे राजभवन रवाना हो गए। उनके समर्थक राजभवन रवाना हो सकते हैं। माना जा रहा है कि अजित पवार डिप्टी सीएम बन सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह शरद पवार के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

Ajit Pawar : अजित पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि वो एनसीपी की कमान अपने हाथ में नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति को गहराई से समझने वाले लोगों का कहना है कि अजित पवार बेशक मीडिया के सामने यह दावा करें कि वो एनसीपी अध्य़क्ष नहीं बनना चाहते हैं, लेकिन उनके मन में इस पद को लेकर लगातार लड्डू फूट रहे हैं।

हालांकि, पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें अध्य़क्ष बनने की कोई लालसा नहीं है, लेकिन महाराष्ट्र  की राजनीति को गहराई से समझने वाले लोगों को कहना है कि अजीत पवार बेशक मीडिया के सामने यह दावा करे कि उन्हें पद की लालसा नहीं थी, लेकिन अंदर ही अंदर वो इस पद की कमान अपने हाथों में लेना चाहते थे, लेकिन अफसोस शरद पवार उनके अरमानों सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31