parsadi lal meena

Rajasthan Congress Candidates 2nd List: सांचौर से लगातार दावेदार रहे सुखराम विश्नोई को एक बार फिर पार्टी से टिकट सौंपा गया है. पहले ही दो बार निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल करने के बाद, विश्नोई अपने नेतृत्व और स्थानीय मतदाताओं के बीच लोकप्रियता में पार्टी के विश्वास के प्रमाण के रूप में खड़े हैं।

बैरवा ने कहा कि सैकड़ों पद खाली पड़े हैं, लेकिन डॉक्टर ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं पद भरने के लिए कहता हूं, लेकिन चिकित्सा मंत्री ऐसा करते ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सीएम अशोक गहलोत से भी कम से कम 10 बार कहा होगा, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

परसादी लाल मीणा पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि बिना घूस लिए पटवारी और तहसीलदार काम नहीं करते। वो ये भी कह चुके हैं कि तंबाकू और कैंसर का कोई रिश्ता नहीं है। ज्यादा विकास का काम कराना घातक है वाला बयान भी उन्होंने दिया था। एक महिला से भी अभद्र भाषा में बात की थी।

डॉक्टर की खुदकुशी की घटना गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के जिले में हुई है। सोमवार को लालसोट के आनंद हॉस्पिटल में आशा बैरवा नाम की महिला ने प्रसव के बाद दम तोड़ दिया था। ज्यादा ब्लीडिंग से उसकी जान गई थी।