pasmanda muslims

दानिश ने कहा कि पीएम मोदी ने मुस्लिमों के बारे में जो बयान दिया है, उसका सभी ने स्वागत किया है। मुस्लिम भी एकजुट होकर पीएम के नेतृत्व में देश की तरक्की में अपना योगदान देंगे। दानिश ने कहा कि मुस्लिमों में पिछड़ा यानी पसमांदा वर्ग बहुत बड़ा है।

पसमांदा मुसलमान वो हैं, जो पहले पिछड़ी और दलित जाति के थे। बाद में उन्होंने इस्लाम अपनाया। इनमें इदरीसी, नाई, मिरासी, मुकेरी, बारी, घोसी, राइनी, अंसारी, मोमिन, मलिक, मंसूरी जैसी 44 जातियां हैं। भारत में करीब 22 करोड़ मुसलमान हैं। पसमांदा मुसलमान इनमें से सबसे ज्यादा करीब 85 फीसदी हैं।