Patra Chawl land scam case

Patra Chawl Scam: इससे पहले विशेष अदालत ने उन्हें 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा था। इसके अलावा मामले में ईडी के अधिकारियों ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। 

ईडी अधिकारियों की मानें तो दो मर्तबा समन जारी किए जाने के बावजूद भी नहीं राउत द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं किए जाने पर उक्त कार्रवाई की जा रही है। उधर, बीजेपी की ओर उक्त प्रकरण पर कहा गया है कि राउत को ड्रामेबाजी बंद करके ईडी की जांच का सहयोग करना चाहिए। अब इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है।

Patra Chawl land scam case: ईडी द्वारा संजय राउत पर कार्रवाई करने के बाद महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि, संजय राउत पर ई़डी ने कार्रवाई करने में देरी कर दी। ये कार्रवाई तो उनके खिलाफ पहले ही हो जानी चाहिए थी।

Latest