इसके अलावा पिछली बार इस रेस में उतरने वाले पेनी मॉर्डेंट के साथ 19 सांसद होने की बात कही जा रही है। पेनी ने ही अब तक पीएम पद की उम्मीदवारी का एलान किया है। सुनक और जॉनसन ने अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। अभी के हालात के मुताबिक जॉनसन के लिए 100 सांसदों का समर्थन हासिल करना मुश्किल हो सकता है।
King Charles III: बता दें कि ब्रिटेन में 70 साल बाद राज शाही में बदलाव हुआ है। पिछले 73 साल प्रिंस नाम से मशहूर चार्ल्स-III अब किंग बन गए हैं। वहीं उनकी ताजपोशी के साथ ही ब्रिटेन में काफी कुछ बदलने जा रहा है। 1952 के बाद ब्रिटेन का राष्ट्रगान बदला जाएगा।