Pm rishi sunak

ऋषि सुनक ने ये भी कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोरारी बापू की रामकथा में शामिल होकर वो बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ऋषि सुनक ने ये भी कहा कि वो मोरारी बापू की रामकथा में बतौर ब्रिटेन के पीएम नहीं, हिंदू के तौर पर शामिल हुए हैं।

पहले ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी ग्रूमिंग गैंग्स का शिकार बनने वाली लड़कियों पर बयान दिया था। सुएला ने कहा था कि इस तरह सेक्स अपराध करने वाले पुरुषों के गिरोह में लगभग सभी पाकिस्तानी मूल के हैं। इसके बाद भी अफसरों ने सियासी, नस्लवादी और कट्टर कहे जाने के डर से इनकी तरफ से आंखें मूंद रखी हैं।

China-Britain Relationship : ब्रिटेन और ताइवान के रिश्ते शुरुआत से बेहद अच्छे रहे हैं और जब ताइवान ने चीन की घुसपैठ का विरोध किया तो ब्रिटेन उसके साथ खड़ा था। ब्रिटेन इन्हें और मजबूत एवं रचनात्मक बनाना चाहता है। इससे पहले अगस्त में अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने ताइवान का दौरा किया था, जिससे चीन काफी भड़क गया था।

Britain Cabinet: कैबिनेट में ऋषि सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को भी जगह दी हैं जो आते ही चर्चा का विषय बन गई हैं। सुएला ब्रेवरमैन को कैबिनेट में गृह मंत्री का पद दिया गया है