PM Modi Security Breach: मैसूर में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान किसी अज्ञात शख्स ने मोबाइल फेंक दिया। हालांकि, कोई घबराने वाली बात नहीं है। इससे पहले हुबली में पीएम मोदी को किसी बच्चे ने माला पहनाने की कोशिश की ग थी और ऐसा उसने निर्धारित सुरक्षा घेरे को तोड़कर किया था, जिसके बाद उस बच्चे को रोक दिया गया था और उसके हाथ से माला लेकर उसे फॉरेंसिक साइंस लैब जांच के लिए भेज दिया गया था।
PM Modi's Security Lapses: कर्नाटक के दावणगेरे में रैली के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जबरन पीएम मोदी की रैली में दाखिल हो रहा है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध मालूम पड़ रही थी, जिसके मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। हालांकि, अभी तक पुलिस की तरफ इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है।
PM security breach: दरअसल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंधमारी के लिए जिम्मेतदार अधिकारियों के खिलाफ जल्द एक्शन न होने की वजह से केंद्र सरकार ने नाराजगी जताई है। इसके साथ ही मामले में केंद्र ने राज्य सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है।