Prashant Kishor

How is PM Modi a Brand: बीजेपी ने तो पहले ही दावा कर दिया है कि वो उस बार 370 से ज्यादा सीट्स लेकर आएगी, जबकि एनडीए 400 से ज्यादा सीट की दावेदारी कर रही हैं। कांग्रेस ने भी चुनाव के लिए कमर कस ली है

प्रशांत किशोर पहले नीतीश के साथ रह चुके हैं। वो जेडीयू में भी शामिल हुए थे। बाद में नीतीश से प्रशांत अलग हुए। जिसके बाद से ही वो लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं। प्रशांत किशोर कई बार ये दावा भी कर चुके हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ जाएंगे।

नीतीश कुमार ने कहा था कि जिसका जहां मन हो वहां जा सकता है। नीतीश के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा था कि बिना हिस्सा लिए वो जाने वाले नहीं हैं। जेडीयू उनकी भी पार्टी है। इसके बाद से ही नीतीश और उपेंद्र के बीच बयानों की जंग छिड़ी थी। अब आज सबकी नजर है कि कुशवाहा के साथ कितने नेता हैं।

पहली बार है कि प्रशांत किशोर ने पार्टी बनाने और लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में इस तरह की वोटिंग कराई है। इससे पहले वो जन सुराज पदयात्रा के दौरान कहते रहे हैं कि वो सिर्फ बिहार और यहां रहने वालों लोगों की हालत सुधारना चाहते हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि आरजेडी और जेडीयू का जन्म ही एक-दूसरे का विरोध करने के लिए हुआ है। इनके विचार ही नहीं मिलते। मुझे पता है कि 2015 से इनके बीच कितनी खींचतान है। दोनों दलों के नेता कहते रहेंगे कि हम भाई हैं, लेकिन वे पेट और पीठ में छुरा भी घोंपते रहते हैं।

Bihar: बीते साल 2022 में ही नीतीश कुमार ने राजग का हाथ छोड़ लालू यादव की पार्टी से एक बार फिर संबंध बना लिए थे। राज्य में हुए इस सत्ता परिवर्तन के बाद वो एक बार फिर मुख्यमंत्री बने तो वहीं, लालू यादव के छोटे लाल तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया।

प्रशांत किशोर पूरे बिहार में यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ दिया है। प्रशांत ने इससे पहले खुलासा किया था कि नीतीश कुमार ने दो बार उनको मिलने के लिए बुलाया। नीतीश के बारे में प्रशांत ने ये दावा भी किया कि जेडीयू की कमान संभालने के बारे में भी बिहार के सीएम ने बात की।

नीतीश के बारे में आईपैक संस्थापक का कहना था कि नीतीश ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू की पराजय की जिम्मेदारी लेकर कुर्सी छोड़ी थी, लेकिन अब सत्ता में रहने के लिए समझौता करने को तैयार हैं। प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में ये भी कहा कि उनको नीतीश के साथ काम करने का कोई पछतावा नहीं है।

चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच आजकल बयानों की जंग जारी है। प्रशांत बयान देते हैं, तो नीतीश उसकी काट में कुछ बोलते रहते हैं। इन सबके बीच प्रशांत किशोर का ताजा बयान आया है। प्रशांत ने ट्वीट कर एक बार फिर नीतीश कुमार को घेरा है। ताजा हमले के लिए उन्होंने तगड़ा सवाल पूछा है।

Bihar: इस बीच बिहार में बीते दिनों जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद से प्रशांत किशोर का माथा ठनका हुआ है। वे लगातार नीतीश कुमार को निशाने पर ले रहे हैं या यूं कहें कि उनकी पोल पर पोल खोले जा रहे हैं। पहले कहा था कि नीतीश कुमार ने उन्हें अपने साथ आने का न्योता दिया है और अब कह रहे हैं कि नीतीश फिर से बीजेपी के पाले में जाने का प्लान बना रहे हैं।