भगवान राम और उनके जन्म स्थान पर विवादित बयान देने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चारों ओर से घिर गए हैं। भारत के साथ-साथ नेपाल में भी उनका जमकर विरोध हो रहा है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत में स्थित अयोध्या पर सोमवार को विवादित बयान दिया। जिसके बाद नेपाल और भारत दोनों जगह कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब पीएम ओली के बयान पर हनुमान गढ़ी महंत राजूदास ने पलटवार किया है।
चीन के इशारे पर चलकर भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पूरी तरह अलग-थलग पड़ गए हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री ओली भारत को दुश्मन बता रहे हैं तो विदेश मंत्री दोस्त बता रहे हैं।