Pulkit Arya

उत्तराखंड को हिला देने वाले अंकिता भंडारी मर्डर केस में ताजा घटनाक्रम के तहत रविवार यानी आज एक नई घटना सामने आई है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या की सील की गई फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। ऊंची-ऊंची लपटें उठते देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।

Ankita Murder Case: उधर जैसे-जैसे ऋषिकेश (Rishikesh) के वनतारा रिसॉर्ट (Vanatara Resort) केस अंकिता हत्याकांड में जांच आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे है। अंकिता से पहले आरोपी के रिसॉर्ट में काम करने वाली पूर्व महिला कर्मचारी ने कई संगीन आरोप लगाए है। वनतारा रिसॉर्ट में काम करने वाली पूर्व एक महिला कर्मचारी ने मीडिया के बात करते हुए पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता को लेकर कई खुलासे किए है।

अंकिता की हत्या के मामले में एसआईटी की जांच तेज हो गई है। एसआईटी अब नहर से पुलकित का मोबाइल फोन तलाश रही है। इस फोन को अंकिता ने छीनकर नहर में फेंक दिया था। इसके बाद ही पुलकित ने अपने दो साथियों की मदद से अंकिता को नहर में फेंक दिया था।

Ankita Murder Case: वहीं अंकिता हत्याकांड में DIG गढ़वाल रेंज के.एस. नगन्याल ने कहा कि, ''आरोपियों के खिलाफ अधिक से अधिक साक्ष्य संकलित कर जल्द से जल्द आरोप पत्र हम न्यायालय को भेजेंगे। मामले की जांच के लिए एक SIT भी गठित कर दी गई है। हमारा ध्यान है कि मामले में किसी भी प्रकार का कोई भी साक्ष्य नहीं छुटे।''

पुलिस की जांच में सामने आया कि 18 सितंबर को अंकिता भंडारी को पुलकित आर्या, सौरभ भास्कर और अंकित अपने साथ ले गए थे। ये तीनों अंकिता से रिसॉर्ट में वेश्यावृत्ति कराना चाहते थे। अंकिता इससे इनकार कर रही थी। दबाव बढ़ने पर उसने रिसॉर्ट में चल रहे खेल का खुलासा करने की बात कही थी। इसी वजह से हत्या किए जाने का शक है।

Ankita Bhandari Murder Case: पुलकित आर्य का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2016 में पुलकित का नाम उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्‍ट के बाद होने वाले एडमिशन विवाद में आया था, जिसमें उन पर धांधली के दम पर एडमिशन लेने का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

Ankita Bhandari Body Found: अंकिता 18 सितंबर से लापता थी। उसके घरवालों की शिकायत पर जब पुलिस ने पुलकित आर्या और उसके रिसॉर्ट के मैनेजर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया, तो उन्होंने अंकिता की हत्या की बात कबूल की। इस बीच, खबर है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई है। इस मामले में अभी और भी खुलासे के आसार हैं।

अंकिता हत्याकांड में ऋषिकेश पुलिस ने पुलकित और रिसॉर्ट के मैनेजर समेत तीन आरोपियों को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। अंकिता 18 सितंबर से लापता थी। वो मुख्य आरोपी पुलकित के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। पुलिस के मुताबिक अंकिता पर पुलकित लगातार वेश्यावृत्ति करने का दबाव डाल रहा था। उसकी बात अंकिता ने नहीं मानी, तो हत्या कर दी।

19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई है। वो 18 सितंबर से लापता थी। पुलिस को अभी तक उनका शव तक नहीं मिला है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर अंकिता की तलाश के लिए कैंपेन भी शुरू किया गया था। लेकिन, अभी तक इस संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बीते दिनों में अंकिता के माता पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। जिसके बाद उसकी हत्या के मामला सामने आया है।

Uttarakhand: पुलिस की गुमशुदगी की जानकारी लगते हुए अंकिता की माता-पिता रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ करने पहुंचे। पूछताछ के दौरान रिजॉर्ट के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध लगी। जिसके बाद अंकिता के माता-पिता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।