Punjab Congress

एक तरफ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी से किसी भी समझौते के खिलाफ बयान दिए हैं। वहीं, अब पंजाब से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कह दिया है कि जिसे आम आदमी पार्टी से समझौता मंजूर नहीं, उसे इस्तीफा दे देना चाहिए।

अगर पंजाब में कांग्रेस और बीजेपी की सियासी स्थिति की बात करें, तो एक तरफ जहां बीजेपी अभी सत्ता से दूर है, तो वहीं कांग्रेस की हालत भी कुछ ठीक नहीं है। पंजाब में आप की एंट्री ने कांग्रेस का पत्ता गत विधानसभा चुनाव में ही काट दिया था। उधर, बीजेपी के लिए भी कुछ बेहतर होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

AAP vs Congress: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने स्थिति की तुलना "कठपुतली शो" से की, जिसमें उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस दिल्ली से अपनी डोर खींचते हुए केवल प्रस्ताव पारित कर रहे हैं। उन्होंने दोनों पार्टियों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वे अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी जैसे नेताओं की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए पंजाब के हितों को कमजोर करेंगे।

सिद्धू के रिहा होने पर पंजाब की कांग्रेस इकाई की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी, जिससे यह स्पष्ट है कि सिद्धू को कांग्रेस में अपनी जड़े जमाने के लिए नए सिरे से मेहनत करनी होगी। बता दें कि सिद्धू कांग्रेस का अध्यक्ष का पदभार भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री पद भी दिया जा चुका है। लेकिन कैप्टन के साथ सिद्धू के विवाद जगजाहिर है।

Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कल यानी की शनिवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। दरअसल, रोडरेज मामले में सलाखों के पीछे कैद सिद्धू को कल रिहा किया जा रहा है। उनके अच्छे आचरण को देखते हुए उन्हें समय पूर्व रिहा करने का फैसला किया गया है। वहीं रिहाई के मौके पर उनके स्वागत की तैयारी में पंजाब कांग्रेस इकाई के नेता जुटे हुए हैं।

Punjab Politics : सुरक्षा एजेंसी की थ्रेट रिपोर्ट के चलते गृहमंत्रालय ने से इन नेताओं को सुरक्षा देने की मांग की थी। जिस मांग पर गृहमंत्रालय ने मंजूरी दे दी। इसके अलावा बता दें इससे पहले भी सरकार पंजाब के 5 बीजेपी नेताओं को सुरक्षा दे चुकी है।

Sunil jakhar resign Congress: खबर है कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने आज फेसबुक पर लाइव होकर अपने मन की बात भी कही। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा की।  

Punjab: अगंत सिंह के पार्टी छोड़ने की जानकारी कांग्रेस की जानकारी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा- आज मैं और भारत भूषण आशु अंगद सैनी का दोबारा कांग्रेस में स्वागत करने नवांशहर में उनके घर पहुंचे।

PK declined to Join Congress: वहीं सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ सेल्फी लेती हुई तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''पुराने दोस्त PK के साथ शानदार मुलाकात हुई। पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त अब भी सबसे अच्छे हैं!''

Punjab: बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी क्लास लगाई थी। सिद्धू ने बिना नाम लिए लिखा था कि,''मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, रेत के लिए नहीं। जमीन जिनके कब्जे में थी। रेत और शराब माफिया के हितों ने पंजाब को लूटा है।  या तो पंजाब रहेगा या फिर माफिया। मेरी लड़ाई जारी रहेगी।''


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31