Amritpal Singh: इससे पहले पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख के भागने की पूरी कहानी मीडिया को बताई है किस तरह से अमृतपाल सिंह चकमा देकर फरार हो गया था। जालंधर CP केएस चहल ने मीडिया को बताया कि करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने अमृतपाल का पीछे भागी। लेकिन वो चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।