Rajasthan Assembly Election

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे। चुनाव प्रचार कल यानी 23 नवंबर की शाम 5 बजे से थम जाएगा। इससे ठीक पहले कांग्रेस के उम्मीदवार और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का एक बयान आया है। गहलोत के इस बयान का बहुत खास मतलब है।

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है। मुख्य मुकाबला यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। पिछली बार यानी 2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस ने 100 सीट हासिल की थीं।

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। 25 नवंबर को राज्य विधानसभा की 200 सीटों के लिए लोग अपने विधायक चुनेंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है। राजस्थान में पिछली बार यानी 2018 में कांग्रेस ने 100 सीटें जीती थीं। बीजेपी को 73 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

Rajasthan: अगर उनके खिलाफ दर्ज विधिक मामलों की बात करें, तो उनके खिलाफ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था। वहीं, सोनी हॉस्पिटल द्वारा डीडीए की जमीन आवंटन में भी उनका नाम सामने आया था । इसके बांध निर्माण मामले में भी उनके खिलाफ विधिक मामला दर्ज किया था।

अशोक गहलोत के बयानों से साफ है कि अगर कांग्रेस 30 साल का इतिहास बदलते हुए राजस्थान में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में कामयाब हो भी गई, तो सचिन का सीएम बनना काफी टेढ़ी खीर होगा। गहलोत के बयान से साफ है कि कांग्रेस सरकार बनने पर वो सचिन पायलट को हर हाल में सीएम बनने से रोकेंगे!

अमित शाह और नड्डा की बैठक से ये भी साफ हो गया है कि वसुंधरा राजे के बारे में जो अटकलें लग रही थीं, उनमें फिलहाल कोई सच्चाई नहीं है। अटकलें ये थीं कि वसुंधरा राजे ने सीएम चेहरा न बनाए जाने पर आपत्ति जताई है। चर्चा इसकी भी थी कि वसुंधरा राजे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जा सकती हैं।

राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व अब राजस्थान में भी मध्यप्रदेश का फॉर्मूला लागू कर वहां भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है। इस खबर को पढ़कर आप जान सकते हैं कि ये मंत्री और सांसद कौन हैं, जिनको चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

Rahul Gandhi Video: दरअसल राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''अभी हम शायद तेलंगाना में जीत रहे हैं। हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जीत रहे हैं, हम राजस्थान में भी जीत के बहुत करीब हैं..हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे।  

Rajasthan Politics: शिवसेना में शामिल होने के बाद राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, "एकनाथ शिंदे के साथ, मैं राज्य के युवाओं और महिलाओं के लिए काम करूंगा.." ज्ञात हो कि विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि हम महिला की सुरक्षा करने में विफल रहे। मणिपुर की जगह हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।

Video: आराधना मिश्रा वीडियो में नारे लगा रहे लोगों पर गुस्सा करते हुए ये कहती दिख रही है कि इस तरह से वो अनुशासनहीनता कर रहे हैं। इसके आगे आराधना मिश्रा लोगों से 'भारत माता की जय’ की जगह अपनी पार्टी का नारा लगाने के लिए कहती हैं। अब अपने इसी वीडियो को लेकर न आराधना मिश्रा बल्कि कांग्रेस पार्टी भी विवादों में आ गई हैं।