Ram Navami Violence

Supreme Court: वहीं, बीते दिनों कोलकाता हाईकोर्ट की ओर से केंद्र द्वारा एनआईए जांच के निर्देश को बरकरार रखने के विरोध में ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें आज सुनवाई करते हुए टीएमसी सुप्रीमो को तगड़ा झटका दे दिया।

रामनवमी के मौके पर हावड़ा के शिबपुर और रिषड़ा में जमकर हिंसा हुई थी। एक समुदाय के लोगों पर रामनवमी मना रहे दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला, आगजनी और पथराव करने का आरोप लगा था। इस मामले में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अर्जी देकर एनआईए या सीबीआई से जांच की मांग की थी।

Jahangirpuri: हावड़ा और हुबली की हिंसा से सबक लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। साथ ही हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के लिए भी कहा गया है। सीआरपीएफ कोलकाता पुलिस के चार क्षेत्रों के डिवीजन को सुरक्षात्मक मोर्चे पर सक्रिय रहने का निर्देश दिया है।

Mamata Banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक योजनाबद्ध तरीके से ये लोग आए, फाइव स्टार होटल में ठहरे, दंगा करवाया, बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग की और फिर वहां से चले गए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि आखिर दंगे के लिए इन लोगों के पास पैसे कहां से आए।

Ram Navami Clash News: बता दें कि वडोदरा के फतेहपुरा में रामनवमी के दौरान बवाल काटने के मामले में पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि रामनवमी के दौरान शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान दो पक्षों के बीच झड़प की खबर सामने आई। वहीं देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों मे पत्थराबाजी शुरू हो गई।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह सबकुछ सरकार की शह पर किया जा रहा है, ताकि विपक्षियों के बीच खौफ पैदा हो। राउत ने कहा कि आगामी 2 अप्रैल को संभाजीनगर में महाविकास अघाड़ी सरकार का महाधिवेशन होना है और उससे पहले ही सुनियोजित तरीके से जिस तरह से शरारती तत्वों ने अपने नापाक इरादों को जमीन पर उतारा है ।

Gujarat: गौरतलब है कि गुजरात के खंभात और साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। जिसके बाद हिंसा भड़की गई थी। इतना ही नहीं सांप्रदायिक झड़पों के बीच भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे।