raman singh

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 230 में से 163 सीटें हासिल की। राजस्थान में बीजेपी ने 199 में से 115 और छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीटों पर जीत दर्ज की है। तीनों ही जगह कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जोर का झटका लगा है। इससे इंडिया गठबंधन को भी मुंह की खानी पड़ी है।

इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए सीएम के लिए नामों पर भी विचार किया गया। सूत्रों की मानें तो, इसी हफ्ते तीनों राज्यों में सीएम के नाम का एलान हो सकता है। तीनों ही राज्यों में कई नेता सीएम बनने की रेस में शामिल हैं।

वोटिंग के नतीजे आने पर पता चलेगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। इन चुनावों में चारों राज्यों में तमाम दिग्गज नेता भी मैदान में हैं। इनकी किस्मत का पता भी आज शाम तक चलने वाला है। तो देखते हैं कि किस राज्य की किस सीट से कौन से दिग्गज नेता ने चुनाव लड़ा है।

Chhattisgarh Election Exit Poll Results 2023: एबीपी न्यूज के C-वोटर एक्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि एक्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। कांग्रेस को 41-53 सीटें आने का अनुमान है। वहीं भाजपा को 36-48 और अन्य 0-4 सीटें मिल सकती है।

मध्यप्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 90 में से 70 विधानसभा सीटों के लिए कल यानी शुक्रवार को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग कराई जाएगी। मध्यप्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस में है। यहां सपा, बीएसपी और आम आदमी पार्टी के भी उम्मीदवार मैदान में हैं।

छत्तीसगढ़ की 20 और मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं। वहीं, मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर बालदास साहब का दबदबा माना जाता है। छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति की आबादी करीब 14 फीसदी है। बालदास साहब के साथ रहते बीजेपी ने 2013 में कांग्रेस से 10 सीटें ज्यादा हासिल की थीं। वहीं, 2018 में जब बालदास साहब कांग्रेस के पाले में गए थे, तब कांग्रेस ने 71 सीटें जीती थीं।

Opinion Poll: इस बीच में सी वोटर ने एबीपी के लिए ओपिनियन पोल किया है जिसमें जनता से देश के प्रधानमंत्री पद और छत्तीसगढ़ में अगली सरकार को लेकर कई सवालों के जवाब मिले।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुछ और एलान भी कर सकती है। आम जनता के लिए छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को हर महीने कुछ रकम देने समेत कई योजनाओं का एलान किया है। इसी तरह के वादे छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी कर सकती है।

बीजेपी ने अपने केंद्रीय स्तर पर नए पदाधिकारियों के नाम का एलान किया है। तमाम राज्यों में होने वाले विधानसभा और अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टीम में इन राज्यों के बड़े नेताओं को बीजेपी नेतृत्व ने जगह दी है। बीजेपी के तमाम और धुरंधर भी घोषित की गई नई टीम में रखे गए हैं।