Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav

UP News: गौरतलब है कि मंगलवार को अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय में कमल किशोर कठेरिया की एक किताब का विमोचन कर रहे थे। तब उन्होंने कहा कि भारत जैसा सामाजिक भेदभाव दुनिया में कहीं नहीं है। यहां धर्म बदल जाता है, जाति नहीं। पिछड़ों, दलितों, वंचितों को उनका हक और सम्मान दिलाने की यह लड़ाई लंबी और कठिन जरूर है पर उम्मीद है कि हम यह लड़ाई जीतेंगे।

UP: सपा प्रमुख ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा कि, यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव और रामपुर एवं आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के लिए  इलेक्शन कमीशन की बेईमानी को जिम्‍मेदार ठहराया है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ईसी ने ईमानदारी से कार्य किया होता तो परिणाम कुछ और ही आते।

UP Politics: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने अपने कार्यकाल में सिर्फ दंगा और दंगाइयों का समर्थन किया हो वो आज इंसाफ की बात करते हैं। हमारी सरकार में दंगाईयों के लिए कोई जगह नहीं है। हमारी सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है और ऐसे पत्थरबाजों को किसी भी हालत में बख्शेगी नहीं। पूरे प्रदेश को पता है समाजवादी पार्टी हमेशा से इन दंगाइयों की रहनुमा ही रही है।