satish Kaushik dies

Satish Kaushik: सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़ में हुआ था। 66 साल की उम्र में अभिनेता की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हुई। सतीश कौशिक ने अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत से इस इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी। एक्टर ने कई फिल्मों में नौकर का रोल अदा कर भी दर्शकों के दिल में हीरों की जगह बनाई।

Satish Kaushik Family: सतीश कौशिक के निधन से न सिर्फ बॉलीवुड जगत में बल्कि राजनेताओं में भी दुख है। भारतीय राजनीति के दिग्गज नेताओं ने भी सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया है। निधन से पहले एक्टर दोस्तों और परिवार के साथ जमकर होली खेलते हुए नजर आए।

Satish Kaushik: सतीश कौशिक के जुड़े कई किस्से निकलकर सामने आ रहे हैं। सतीश कौशिक, जिनका हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कोई सहारा नहीं था, जिसके कोई कनेक्शन नहीं थे, जिसे कोई जानता भी नहीं था। उस शख्स ने कैसे इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया ऐसे तमाम किस्से हमारे सामने आ रहे हैं। जो सतीश कौशिक आज हमें छोड़कर चले गए हैं आज से कई वर्ष पहले जब उनका कोई खास नहीं था वो अपनी जान की बाजी हारते हुए बचे थे। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

#SatishKaushik: कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने एक्टर की मौत पर दुख जाहिर किया और लिखा-सतीश कौशिक के निधन से बिल्कुल दुखी और स्तब्ध हूं। बड़े होकर, मैंने उनके प्रदर्शन पर अपनी हंसी उड़ाई।

सतीश कौशिक के निधन की जानकारी ट्विटर पर उनके जिगरी दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने दी। एक्टिंग के अलावा सतीश कौशिक स्क्रिप्ट राइटिंग और फिल्मों के प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर चुके थे। 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में सतीश कौशिक का जन्म हुआ था।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31