Pakistan: अगर मौजूदा स्थिति में विराम नहीं लगा तो पाकिस्तान के अन्य इलाकों में धारा 144 लागू करने पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति के आलोक में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आगामी 16 मई को नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें कई बड़े फैसले लेने की संभावना जताई जा रही है।
Pakistan : उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की तरफ से दर्ज की गई मासिक मुद्रास्फीति फरवरी में 31.6% तक पहुंच गई थी। पीबीएस के अनुसार, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कीमतों में 32.97% और 38.88% की वृद्धि हुई। पिछले कई महीनों में उपभोक्ता कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, वार्षिक मुद्रास्फीति पिछले साल जून से 20% से ज्यादा बताई जाती है।