Shaheen Bagh

ये मामला साल 2016 में सामने आया था। उस वक्त अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन थे। उनके अलावा तब बोर्ड के सीईओ रहे महबूब आलम पर भी एलजी ने केस चलाने की मंजूरी दी है। बता दें कि दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शनों में भी अमानतुल्लाह का नाम सामने आया था।

वहीं, कोर्ट ने इस संदर्भ में सुनवाई के दौरान  कहा कि अगर इस पूरे मामले में किसी पीड़ित की तरफ से याचिका दाखिल की जाती है, तो कुछ बात भी समझ में आती है, लेकिन यह जानकर हैरत होती है कि किसी राजनीतिक दल की तरफ से उपरोक्त याचिका दाखिल की गई थी। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता  पी सुरेंद्रनाथ ने कहा कि अभी  एक याचिका रेहड़ीपटरी वालों की तरफ से भी दाखिल की गई है।   

Shaheen Bagh: दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर शाहीन बाग अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा तो इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शाहीनबाग इलाके में एमसीडी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है। 

एमसीडी की ओर से साफ कहा गया है कि जहांगीरपुरी में खास संप्रदाय को निशाना नहीं बनाया गया। उसकी ओर से कहा गया था कि दिल्ली में जहां भी अतिक्रमण है, वहां कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शाहीन बाग, जसोला वगैरा का नाम एमसीडी की तरफ से जारी किया गया था।

पीएफआई का नाम सबसे पहले सीएए विरोधी आंदोलन के दौरान सामने आया था। तब खुफिया सूत्रों ने बताया था कि दिल्ली के शाहीन बाग और अन्य इलाकों में आंदोलनकारियों को इस संगठन से मदद मिल रही है। बीते दिनों कर्नाटक में हिजाब विवाद में भी पीएफआई के हाथ होने की बात सामने आई थी।

जिस घर से हेरोइन मिली है, उसके मालिक का कहना है कि हैदर की मां ने कुछ दिन पहले मकान बनने का बहाना कर सामान रखा था। जिस बोरे को लाकर हैदर की मां रख गई थी, उसमें हेरोइन होने का उन्हें पता नहीं था। इससे पहले शाहीन बाग से एनसीबी ने 97 किलो हेरोइन और 30 लाख की नकदी बरामद की थी।

Delhi: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को  भी एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। NCB  ने ड्रग तस्करी के एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया है, जिसमें अफगान, पाकिस्तान और भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं।

Supreme Court on Shaheen Bagh: बता दें कि अब कोर्ट(Supreme Court) ने साफ कर दिया है कि प्रशासन को रास्ता जाम(Road Block) कर प्रदर्शन रहे लोगों को हटाना चाहिए, कोर्ट के आदेश का इंतजार नही करना चाहिए।

Delhi Riots: इस पूरी साजिश को अंजाम दिलाने में पिंजरा तोड़ ग्रुप की तरफ से की गई मदद के बारे में भी चार्जशीट(Chargesheet) में लिखा गया है। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि कैसे जहांगीरपुरी(Jahangir Puri) से 300 महिलाओं को पहले शाहीन बाग(Shaeen Bagh) धरने के लिए ले जाया जा रहा था

Shaheen Bagh: राष्ट्रीय राजधानी के शाहीनबाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ सड़क पर धरने पर बैठने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को टिप्पणी की कि लोगों के आने-जाने के अधिकार के साथ विरोध के अधिकार को संतुलित होना चाहिए।