Shankar Mishra

Air India Urination Case: उधर, बीते दिनों पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, बीते दिनों आरोपी शंकर मिश्रा के पिता ने वीडियो साझा कर अपने बेटे का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपने बेटे को जानता हूं।

इस पूरे मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से समझौता हो चुका था। लेकिन महिला को अपेक्षित रकम नहीं मिल पाने की वजह इस मामले को तूल दिया गया है। ध्यान रहे कि शंकर मिश्रा और बुजुर्ग महिला की बेटी का चेट भी प्रकाश में आया है, जिसमें मामले के संदर्भ में दोनों के बीच हुई बातचीत का मजमून शामिल है।

एयर इंडिया में हुए पेशाब कांड का आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार हो चुका है। दिल्ली पुलिस की टीम ने शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया। उसे दिल्ली लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। शंकर मिश्रा के वकील ने इससे पहले दावा किया था कि पेशाब कांड में कोई गवाह नहीं है।

नई दिल्ली। फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब (Male Passenger Urinated on Women in Air India) करने वाले शंकर मिश्रा...

Air India: बीते दिनों में बेंगलुरु में उसके लोकेशन ट्रेस हुई थी, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग ने भी उक्त प्रकरण का संज्ञान लिया है और पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की हैं।

Who is Shankar Mishra: अब इस मामले में पेशाब करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है। कथित तौर पर बिजनेस क्लास में बैठी 70 वर्षीय महिला पर पेशाब करने वाले युवक का नाम शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) है जो कि मुंबई का रहने वाला है। घटना 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में घटी थी।