Akash & Shloka's New Born Baby Girl: आकाश अंबानी की पत्नी श्लोक ने आज यानी 31 मई को बेटी को जन्म दिया। बच्चे के आगमन से अंबानी परिवार बहुत खुश है। बता दें कि 10 दिसंबर 2020 को श्लोका और आकाश पहली बार माता-पिता बने थे। उन्होंने अपने घर में एक बेटे का स्वागत किया था। उनके बेटे का नाम पृथ्वी आकाश अंबानी है। अब एक बेटी के आने से यह परिवार पूरा हो गया है। आकाश अंबानी के दूसरी बार पिता बनते ही पूरे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है। अंबानी परिवार में छोटी छोटी चीजों पर जश्न होता है, ऐसे में ये ख़ुशी तो वाकई बड़ी है।