Sitapur jail

Akhilesh yadav tweets: उन्होंने कहा था कि आजम खान सपा ने सपा को अपनी पूरी जिंदगी दी लेकिन बेमानी देखिए की उनके मुश्किल वक्त में पार्टी का कोई भी नेता उनकी सूध लेने नहीं पहुंचा है। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव का भी जिक्र किया। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र कर कहा कि वे बिल्कुल सही कहते हैं कि अखिलेश यादव बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि आजम खान जेल से बाहर आए।

वहीं, प्रमोद ने आगे कहा कि आखिर आजम खान जैसे नेता बकरी चुराएंगे। विश्वास नहीं होता है। साफ जाहिर होता है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। प्रमोद ने कहा कि आज जेल में आजम दयनीय जीवन जी रहे हैं। उनका पूरा शरीर दर्द से कराहा रहा है। बता दें कि बीते दिनों सपा विधायक रविदास मल्होत्रा ने बयान दिया था कि उन्हें आजम खान से जेल प्रशासन ने मिलने नहीं दिया।

UP: ज्ञात हो कि शिवपाल सिंह यादव के साथ ही आजम खां इन दिनों अखिलेश यादव से नाराज हैं। शिवपाल सिंह यादव तो कई बार सार्वजनिक तौर पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं, जबकि आजम खां ने समर्थकों के माध्यम से अपनी नाराजगी का संदेश दिया है।

फातिमा, उनके पति और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इसी साल 28 फरवरी से जेल में बंद हैं। उन पर अब्दुल्ला आजम के जन्म दस्तावेजों में धोखाधड़ी और जालसाज करने के आरोप हैं।

रामपुर में बुधवार को जालसाजी के मामले में आत्मसमर्पण करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को गुरुवार की सुबह सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सीतापुर जेल में भेज दिया गया है।

Latest