Space Kidz India

ISRO: इसरो ने जानकारी दी थी कि इसरो ने इससे पहले दिन में अपने नए उपग्रह लांचर, लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) की पहली सफल उड़ान की घोषणा की थी। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्चपैड से लॉन्च किया गया, SSLV-D1 ने रविवार को सुबह 9:18 बजे उड़ान भरी, भूमध्य रेखा से लगभग 365 किमी की निचली-पृथ्वी की कक्षा (LEO) में दो छोटे उपग्रहों को तैनात किया।