toppers talk

Jharkhand Topper Success Story: इस साल झारखंड बोर्ड के नतीजों में कक्षा 10वीं में छह छात्रों पहले स्थान पर रहे। जबकि दो छात्रों ने दूसरी रैंक हासिल की है, कुल छह छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है, और तीन ने चौथी रैंक हासिल की है। इसके अलावा, 10 छात्रों ने पांचवां स्थान हासिल किया है। इस साल, कक्षा 10वीं के छात्रों का कुल पासिंग परसेंटेज 95.60 फीसदी रहा।