Upendra Kushwaha

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सियासी भविष्य को लेकर बीते काफी दिनों से अटकलों का बाजार गरम है। कभी ये चर्चा सुनाई देती है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी का दामन थामने वाले हैं, तो कभी उनको लेकर कुछ और बात होने लगती है। अब उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान ने नया दावा किया है।

नीतीश कुमार के बारे में पहले ये चर्चा भी थी कि उनको विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। फिर इस पर गठबंधन ने कोई फैसला नहीं किया। जबकि, विपक्षी गठबंधन बनाने की शुरुआत नीतीश कुमार ने ही की थी। ऐसे में नीतीश कुमार आजकल हर चर्चा पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।

Bihar BJP: मौजूदा जानकारी के मुताबिक बीजेपी 30 से 31 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. बाकी 9 से 10 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी), उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी और मांझी गुट के बीच बंटने की संभावना है।

Lalu Prasad Yadav: राजद-जद(यू) डील को लेकर इन अटकलों के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक अहम बयान सामने आया है। मंगलवार को इस मामले को संबोधित करते हुए, यादव ने एक बयान दिया जिसमें वाकई वजन था, विशेष रूप से उनके बेटे तेजस्वी यादव को लेकर।

Bihar News: महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बाद अब बिहार में भी कुछ ऐसी ही परिस्थितियां पैदा होने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच अब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी इसे लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि आगामी दिनों में ऐसी ही स्थिति बिहार में भी देखने को मिलेगी। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि जेडीयू से पहले हो सकता है कि कांग्रेस में ही कोई बगावत का झंडा उठा ले।

उपेंद्र कुशवाहा ने इससे पहले कहा था कि एक-दो अपवाद छोड़ दें, तो नीतीश की जेडीयू के ज्यादातर नेता किसी ने किसी पार्टी से संपर्क में हैं। यही बात उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू छोड़ते वक्त भी कही थी। उन्होंने ये भी कहा था कि जेडीयू सिर्फ नीतीश की नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर नीतीश को निशाने पर लिया है।

इस साल जनवरी में उपेंद्र कुशवाहा बीमार पड़े थे। वो दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। उस दौरान बिहार बीजेपी के कई नेता उपेंद्र कुशवाहा से मिलने गए थे। इस मुलाकात के बाद ही उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच छत्तीस का आंकड़ा बन गया। उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू और बिहार विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

उपेंद्र कुशवाहा ने आज दोपहर 2.30 बजे पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो बड़ा एलान कर सकते हैं। जिस तरह मोदी की तारीफ उपेंद्र कुशवाहा कर रहे हैं, उससे ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वो एक बार फिर बीजेपी के साथ खड़े हो सकते हैं।

नीतीश की पार्टी में रहे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को कमान दिए जाने के एलान पर सवाल खड़े किए थे। उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी और जेडीयू के बीच हुए ऐसे किसी समझौते को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए नीतीश कुमार की घेराबंदी शुरू की थी। जिसके बाद उपेंद्र और नीतीश के बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी।

JDU's Upendra Kushwaha Resigns: उपेंद्र कुशवारा ने नीतीश कुमार की तारीफ की।  उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस का जिक्र कर कहा कि उन्होंने ही नीतीश कुमार को पार्टी की कमान सौंपी थी। उस  समय बिहार की जनता बेशुमार दुश्वारियों से जूझ रही थी। ऐसी स्थिति में हमने प्रदेश के विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए जीजान लगा दिया था।