Satish Kaushik Death : विकास मालू की पत्नी के लगाए गए आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस इन्वेस्टिगेशन में जुटी है। गौरतलब है कि विकास मालू की पत्नी ने उनपर रेप का आरोप भी लगाया था। इस केस के बाद से वह दुबई में ही रहता है। वहीं अपने खिलाफ लगे आरोपों को लेकर विकास मालू ने इंस्टाग्राम पर सफाई दी है।
Satish Kaushik death: सतीश कौशिक की पत्नी ने कहा, रात को होली पार्टी करने के बाद वो 9 से 10 बजे सो गए थे। उन्हें हार्ट अटैक हुआ था और उसी वजह से उनकी मौत हुई। शशि ने विकास मालू की पत्नी द्वारा लगाए पैसों के आरोपों को गलत बताया। शशि ने कहा कि विकास मालू ने सतीश कौशिक से पैसे नहीं लिए थे। किसी बात पर उनका झगड़ा नहीं हुआ था।