Yashwant Jadhav

Mumbai: विभाग ने यशवंत जाधव की करीब 41 संपत्तियां कुर्क की हैं। विभाग की तरफ से जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है उनमें बांद्रा में 5 करोड़ रुपये का एक प्लॉट भी शामिल है। इसके अलावा भायखला में 31 फ्लैट और बांद्रा में 5 करोड़ के दो फ्लैट भी शामिल हैं। आयकर विभाग ने जाधव पर ये कार्रवाई टैक्स चोरी को लेकर की गई है। बीते एक साल में ये आयकर विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

तलाशी में कई सबूत मिलने और उनके तार ठाकरे परिवार के घर ‘मात्रोश्री’ तक पहुंचने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि जांच में इनकम टैक्स विभाग को जाधव के यहां से एक डायरी मिली है। इस डायरी में करोड़ों की संदिग्ध एंट्री दर्ज हैं।