Whatsapp New Update: व्हाट्सएप पर आया एक नया अपडेट, अब यूजर्स एक साथ चार फोन पर अपना अकाउंट कर सकेंगे इस्तेमाल, जानिए कैसे करेंगे login

Whatsapp New Update: whatsapp पर एक नया अपडेट आया है और वो अपडेट का हर कोई लंबे समय से इंतजार कर रहा था। मार्क ने बताया कि अब आप अपने whatsapp अकाउंट को चार अन्य फोन पर लॉगिन कर सकते है। हालांकि, इससे पहले ऐसा नहीं था लेकिन अब कंपनी ने इस फीचर को लागू कर दिया है। अब एक हफ्ते के बाद यूजर्स के पास यह फीचर पहुंच जाएगा।

Avatar Written by: April 26, 2023 1:19 pm

नई दिल्ली। आज कल whatsapp एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसके बिना कोई नहीं रह सकता है। whatsapp लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है। आज कल लोग सबसे ज्यादा इसी एप्लीकेशन का यूज करते है। इस मैसेजिंग ऐप के जरिए अब आप पेमेंट भी कर सकते है। लेकिन इस ऐप का एक फीचर था जिसका हर किसी को इंतजार था वो फीचर है मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट की या फिर कम्पैनियन मोड की, जिसके द्वारा आप अपने व्हाट्सअप को एक से ज्यादा फोन में यूज कर सकते है। अभी की बात करें तो अभी आप अपने व्हाटसअप को सिर्फ किसी एक फोन और पीसी पर लॉगिन कर सकते है लेकिन अब आप व्हाटसअप वेब के जरिए अलग-अलग फोन में भी कर सकते है तो चलिए जानते है कैसे-

whatsapp पर आया एक नया अपडेट

whatsapp पर एक नया अपडेट आया है और वो अपडेट का हर कोई लंबे समय से इंतजार कर रहा था। मार्क ने बताया कि अब आप अपने whatsapp अकाउंट को चार अन्य फोन पर लॉगिन कर सकते है। हालांकि, इससे पहले ऐसा नहीं था लेकिन अब कंपनी ने इस फीचर को लागू कर दिया है। अब एक हफ्ते के बाद यूजर्स के पास यह फीचर पहुंच जाएगा। आपको बता दें कि यह फीचर कुछ दिन पहले ही whatsapp Beta यूजर्स के लिए लागू किया गया है। इस बात की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप दोनों पर दी है।

इस फीचर की जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा अब आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को कई फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने खाते से 4 अन्य उपकरणों तक लिंक करें ताकि आप साइन आउट किए बिना फोन के बीच आसानी से स्विच कर सकें और अपनी चैट वहीं से उठा सकें जहां आपने छोड़ा था।

कैसे करें लॉगिन

आपको बता दें कि यह कैसे काम करेगा तो इसके लिए आप जिस भी दूसरे फोन पर व्हाट्सएप खोलने वाले है पहले उसके लिए आप उसमें व्हाट्सएप Install कर लें। फिर आपको ऊपर के साइड एक हैमबर्गर मेन्यू का एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको Link to Existing Account लिखा दिखाई देगा। बस उस पर क्लिक करें और फिर आपको क्यूआर कोड दिखेगा अब आप अपने उस फोन को ले ले जिसमें आपका व्हाट्सऐप पहले से है उससे लिंक डिवाइस के ऑप्शन पर जाए और उसे स्कैन करें तो इससे आपके फोन पर एक और व्हाट्सएप खुल जाएगा और अब इसे आप यूज करें।

Latest