newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Apple: एप्पल ने लॉन्च किया नया iOS16, फोन के ये नए फीचर्स बदल देंगे यूजर्स का एक्सपीरियंस

Apple: एप्पल ने अपने 6 जून को आयोजित वर्चुअल इवेंट  में बहुत कुछ  पेश किया है।  इवेंट में कंपनी ने iOS 16 OS को सबसे पहले पेश किया, जिसके बाद कंपनी ने  वॉच एस 9, मैक ओएस वैनटर , आईपैड ओएस 16 एमटू प्रोसेसर, मैकबुक एयर 2022 और मैकबुक प्रो जैसे कई शानदार अपडेट्स पेश किए है।

नई दिल्ली। आईफोन के दिवाने तो फोन खरीदने के लिए बस एक ही चीज देखते हैं और वो है एप्पल का लोगो। लोग एप्पल की नई सीरीज आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं, और एप्पल की सीरीज आते ही लोग उसे खरीदने के लिए इच्छुक हो जाते हैं। इन सारी बातों को ध्यान रखते हुए एप्पल ने अपने इवेंट में सबसे पहले iOS 16 OS को  पेश किया। ये कंपनी का नया ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसका काफी समय से एप्पल के फैंस इंतजार कर रहे थे। इसमें यूजर्स को लाइव स्क्रीन एक्टिविटीज, लॉक स्क्रीन, फोकस फिल्टर, Undo & एडिट, शेयर प्ले, डिक्टेशन , लाइव टेक्स्ट एप्पल और एप्पल पेय लैटर जैसे कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। एप्पल ने 6 जून को आयोजित अपने वर्चुअल इवेंट में बहुत कुछ पेश किया है।  इवेंट में कंपनी ने iOS 16 OS को सबसे पहले पेश किया, जिसके बाद कंपनी ने  वॉच एस 9, मैक ओएस वैनटर , आईपैड ओएस 16 एमटू प्रोसेसर, मैकबुक एयर 2022 और मैकबुक प्रो जैसे कई शानदार अपडेट्स पेश किए। आईओएस 16 में एक नए स्टाइल का नोटिफिकेशन दिया गया है। इसे कंपनी ने लाइव एक्टिविटिस  नाम दिया है। इसे वर्क आउट, लाइव इवेंट्स, उबर राइड्स और दूसरी एक्टिविटी के लिए यूज किया जा सकता है।

Apple WWDC 2022 Highlights:

Apple का एनुअल वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस इवेंट सोमवार देर रात शुरू हुआ। इस दौरान एप्पल ने अपने आईफोन ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए आईफोन के लिए आईओएस 16 को पेश किया है। जिसमें हमें कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आईओएस 16 के अनुसार, आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव उसकी लॉक स्क्रीन में देखा गया है। इसके तहत आईफोन  के होम स्क्रीन पर वॉलपेपर को बदलने की सुविधा ग्राहकों प्रदान की गई है। इसके अलावा, यूजर्स अपने iPhone में नोटिफिकेशन को भी अरेंज कर पाएंगे। फिलहाल नोटिफिकेशन को आईओएस  के तहत लॉक स्क्रीन के बॉटम में जगह दी गई है।

Apple Pay Later की मिली सुविधा

Apple के इस डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान Apple पे लेटर और Split the cost को भी शुरू किया जा रहा है। एक निश्चित समय अंतराल के बाद पेमेंट की जा सकती है, जिसके तहत कंपनी किसी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूल करेगी।

iMessages को एडिट करने की सुविधा

एप्पल ने अपने ग्राहकों को आई मैसेज को एडिट करने की सुविधा दे दी है। एप्पल के मैसेजिंग ऐप में तीन बड़े फीचर्स को जोड़ा गया है। इस सुविधा के तहत आई मैसेज के जरिए भेजे गए किसी भी मैसेज को ग्राहक एडिट कर सकता है।