एप्पल ने वर्ल्ड ईमोजी डे पर लॉन्च की कई ईमोजी की झलक

एप्पल ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ नए ईमोजी की एक श्रेणी का पूर्वावलोकन करने जा रहे हैं जिन्हें इस साल शरद ऋतु के समय आईफोन, आईपैड, मैक और एप्पल वॉच के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Avatar Written by: July 17, 2020 3:21 pm
apple

नई दिल्ली। ऐप्पल ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ नए ईमोजी की एक श्रेणी का पूर्वावलोकन करने जा रहे हैं जिन्हें इस साल शरद ऋतु के समय आईफोन, आईपैड, मैक और ऐप्पल वॉच के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वल्र्ड ईमोजी डे का जश्न मनाते हुए इस आईफोन निर्माण कंपनी ने ईमोजी के कुछ बिल्कुल नए डिजाइंस का खुलासा किया।

apple

जिनमें बबल टी, पिंच्ड फिंगर्स, बुमरैंग, ट्रांसजेंडर सिम्बॉल, डोडो, बीवर, नेस्टिंग डॉल्स, सिक्के, एनाटोमिकल हार्ट, लंग्स, निंजा, टैमल इत्यादि शामिल हैं। इसी मौसम में नए ऑपरेटिंग सिस्टम के जारी होने के बाद ही ऐप्पल नए ईमोजी को शामिल करेगी। यानि कि आईओएस और आईपैडओएस 14.1 या 14.2 और मैकओएस बिग सूर वर्जन 11.1 या 11.2 में ये पहले से होंगे।

नए मेमोजी के साथ यूजर्स के पास खुद को जाहिर करने के नए तरीके होंगे जैसे इनमें मैन बन, टॉप नॉट, सिंपल साइड पार्ट, वेव्स और फेड्स के साथ 11 नए हेयरस्टाइल होंगे। मेमोजी को अपने लुक से मैच कराने के लिए कलर सहित नए फेस कवरिंग के साथ इन्हें कस्टमाइज किया जा सकता है।

बता दें कि 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस मनाया जाता है। पहला इमोजी दिवस साल 2014 में बनाया गया था। इस हिसाब से इस बार इस दिवस की सातवीं सालगिरह है।

Latest