लॉकडाउन : बीएसएनएल का यूजर्स को तोहफा, 96 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को किया एक्सटेंड

लॉकडाउन में बीएसएनल ने अपने यूजर्स को तोहफा दिया है। कंपनी ने 96 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को एक्सटेंड कर दिया है।

Avatar Written by: April 6, 2020 2:07 pm

नई दिल्ली। लॉकडाउन में बीएसएनल ने अपने यूजर्स को तोहफा दिया है। कंपनी ने 96 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को एक्सटेंड कर दिया है। बीएसएनल ने अपना Vasantham Gold नाम से लोकप्रिय प्लान शुरू किया था। जिसकी वैलिडिटी कंपनी ने अब बढ़ा दी है।

bsnl

कंपनी ने इस प्लान का वैलिडिटी 30 जून 2020 तक बढ़ा दी है। यह प्लान फिलहाल केवल चेन्नई और तमिलनाडु दो सर्किल्स में ही उपलब्ध हैं। बता दें कि यह कंपनी का एक प्रमोशनल प्लान है और केवल कंपनी के नए यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होता है। कंपनी के पुराने यूजर्स इस प्लान का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

bsnl

कंपनी के 96 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाने के साथ ही इसमें कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 250 मिनट वॉयस कॉलिंग के लिए मिलते हैं जिसमें लोकल और एसटीडी कॉल्स शामिल हैं। इसके ​अलावा 100 एसएमएस डेली भी ​मिलते हैं। इसका लाभ यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर उठा सकते हैं।

bsnl

आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए डाटा प्लान पेश किए हैं। जिसमें 693 रुपये और 1,212 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। लेकिन इन प्लान्स का लाभ आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के यूजर्स ही उठा सकते हैं। इनमें यूजर्स को 300GB और 500GB डाटा की सुविधा दी गई है और लॉकडाउन के समय घर से काम कर रहे यूजर्स के लिए ये डाटा प्लान काफी सुविधाजनक है।